लखनऊ। भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को बरेली में लोकतॉत्रित बहुजन मंच के सम्मेलन में पहुंचे। जहां उन्होंने यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान पर हमला बोला। आजम खान ने पिछले दिनो बाबा साहब अंबेडकर पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसपर भाजपा नेता स्वामी प्रसाद आजम खान के बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि आजम खान अक्ल से पैदल हैं।
स्वामी प्रसाद ने आजम के बयान पर कहा कि अक्ल से पैदल आदमी से इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की ऊंगली संसद की ओर इशारा करती है।
स्वामी प्रसाद ने कहा कि आजम खान जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा ऐसा बयान देना बचकानी हरकत है। उन्होंने कहा कि खाली प्लॉट पर कब्जा करना सपा का ऐजेंडा है जिसे वो अब दूसरों पर थोंपना चाहते हैं।
दरअसल आजम खान ने अपने एक बयान में कहा था कि इस आदमी (बाबा साहेब अंबेडकर) के हाथ का इशारा कहता है कि यह जमीन मेरी है और सामने वाला खाली प्लॉट भी मेरा है। खास बात यह है कि इस मौके पर आजम के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। फिर भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। आजम के बयान पर बसपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि आजम ने बाबा साहेब का अपमान किया है। इस पर समाजवादी पार्टी को जवाब देना चाहिए।