28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

स्वास्थ्य कर्मी संगठन द्वारा मोमबत्तियाँ जलाकर किया गया शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां सरकार द्वारा महंगाई भत्तों सहित अन्य भत्तों में कटौती किये जाने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियो ने संगठन के बैनर के तले एक तरफ मोमबत्तियाँ जलाकर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया वही दुसरी तरफ कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात मेहनत कर रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन भी किया।बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के बैनर तले शुक्रवार को संगठन के पदाधिकारियों व कर्मचारियो ने सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते व अन्य भत्तों को लेकर की गई कटौती के खिलाफ सामजिक दुरी व कोरोना बचाव के सभी निर्देशों को ध्यान में रखते हुये मोमबत्तियाँ जलाकर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही दुसरी तरफ मोमबत्तियाँ जलाते हुये स्वास्थ्य कर्मियो ने कोरोना महामारी के दिन रात मेहनत से कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन भी किया।संगठन के जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला ने बताया कि मजदूर दिवस के दिन हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार द्वारा मंहगाई भत्तों व अन्य भत्तों में की गई कटौती का शांति पूर्वक विरोध किया गया है।कोरोना संकट काल में हम सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिन रात मेहनत की जा रही है।लेकिन सरकार द्वारा कई भत्तों में की गई कटौती न्यायोचित नही है।इस मौके पर कुलदीप वर्मा,सतेन्द्र वर्मा,अवनीश कुमार सिंह,एनएन पांडेय,अनिल मिश्रा,गीता देवी,कीर्ति प्रकाश,सीमा देवी आदि कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें