सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के विकास खण्ड हरगांव में स्थित सावित्री देवी सरस्वती विद्या मंदिर तीर्थ हरगांव में संस्था नन्हे कदम एवं शुद्ध दाना पानी सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से आज दिनांक 30 सितंबर 2019 दिन सोमवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का विद्यालय प्रांगण में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को साफ सफाई के बारे जागरूक किया गया व लगभग 200 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आये हुये चिकित्सकों के माध्यम से कराया गया। इस दौरान कुपोषित व बीमार बच्चों को संस्था की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कराया गया । स्वास्थय परीक्षण शिविर में बच्चों के साथ साथ समस्त स्टाफ का भी परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां भी दी गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनरेश शुक्ला , आचार्य राम कुमार शुक्ला , कोमल, शिवनी, प्रमोद सिंह व समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
स्वास्थ्य शिविर के आयोजकों में मुख्य रूप से अध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला , डॉ०आशीष, सहायक अमित यादव उपस्थित रहे।