28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर की जा रही अवैध वसूली ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजना मातृत्व वंदना योजना में ए एन एम रोली शुक्ला व आशा बहु की मिली भगत से लाभर्थियों से 300 से 400 रुपये की अवैध वसूली का मामला सामने आया था।जिसको लेकर लाभर्थियों ने मुख्यमंत्री ,जिला अधिकारी व उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन एक माह से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो पाई।इससे साफ यह प्रतीत होता है कि अधिकारियों की अच्छी सांठगांठ के चलते मामला दबाने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित लाभार्थियों ने बताया कि हमारे पास पैसे नही थे तो कहा गया कि यदि पैसे नही दिए तो तुम्हारा फार्म नही भरा जाएगा फार्म जिले पर भेजा जाता है पैसे हो तो दो वरना यहाँ से जाओ । इसलिए हमलोगों ने मजबूरी में अपने बच्चे के चांदी के कंगन बेच के पैसे दिए।फिर भी योजना का लाभ अभी तक हमलोगों को नही मिला आप को बतादूँ की मोहल्ला पक्का कटरा में ए एन एम व आशा बहु की मिली भगत से मातृत्व वंदना योजना के साथ साथ आयुष्मान भारत के लाभार्थियों से प्रति कार्ड 30 से 40 रुपय की अवैध धन वसूली की गई है।जिस कारण लाभार्थियों में मौजूदा सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है। पीड़ित लाभार्थियों ने कहा कि जब उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत से न्याय नहीं मिल पा रहा है तो ऐसी सरकार व उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं का क्या फायदा जो बगैर पैसे दिए लाभार्थी तक पहुंच ही नहीं रही हो तो ऐसी योजनाओं का कोई फायदा नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें