शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जहाँ सरकार एक तरफ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं करने के लिये निरन्तर प्रयास कर रहीं हैं तो वही स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोग सरकार की इस मुहीम की धज्जियाँ उड़ाते नजर आतें है ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी के रजागंज कस्बे में बनें उप स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया है जो आए दिन बंद रहता है उप स्वास्थ्य केंद्र पर आये दिन लटका मिलता है ताला जिससें वहाँ आने वाले मरीज इधर -उधर भटकने पर मजबूर है जब क्षेत्र की महिलाएं आती हैं तो उपकेंद्र पर ताला लगा मिलता जिससें वो मायूस होकर वापस चली जाती हैं
फिर उन महिलाओं को फरधहान सीएससी पर जाना पड़ता है कोई भी महिलाएं प्रसव कराने के लिए भी आती हैं तो उपकेंद्र बंद मिलता है फिर यहां से सीएससी जाना पड़ता है मरीज उपकेंद्र पर भटकता रहता है जिससे वहाँ के क्षेत्र वासियों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी रोष हैं इस क्षेत्र में करनपुर रजागंज, करमुलहापुर, राजेपुर, लक्ष्मण नगर ,फत्तेहपुर ,नौवाखेड़ा, हरैया निपनिया, सौठन, पिपरहिया, उद्यानपुर,मुड़िया आदि गाँव हैं इस हाल में सरकार कैसे कह पायें की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर है।