उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के एलिया के सी एच् सी में नियुक्त संविदा आयुस होम्योपैथिक चिकत्सक डॉक्टर वो ऍन वर्मा है।
कथित चिकत्सक कारनामो मामला उस समय सामने आया जब यूपी बोर्ड की मैरिट के लिस्ट में छठा अस्थान प्राप्त कर माननीय मुख्य मंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा दिनाक 22,6,2017 व् माहा महिम राज्यपाल उत्तरप्रदेश द्वारा दिनांक 13,8,2017 के करकमलो द्वारा मेधावी छात्र को पृथक- पृथक सम्मान दिया गया
लेकिन मोहल्ला सिविल लाइन की सड़को पर डॉक्टर वो ऍन वर्मा अपने को एलर्जी एस्किन आदि के स्पेशलिस्ट होने का दावा कर 13,8,2017 को उसी छात्र के दाये हाथ के अंगूठे के ऊपर मामूली एस्किन इंफ़ेक्शन की दवा दी जिसका 200 रूपये परामर्श सुल्क तथा जाँच के नाम पर 620 लेकर केवल खुली टेबलेट रात्री में सोने के समय खाने को दी तथा पर्चे में लगभग आधा दर्जन दवाएं मेडिकल स्टोर से खरीद कर नियमित खाने का परामर्श दिया । छात्र ने लगभग रात्रि के 11 बजे उक्त दी हुई खुली टेबलेट को खाने से उसके सरीर में रिएक्शन हो गया जिससे हालत गम्भीर देख 12 बजे के रात्रि में आनन फानन में पिजनो ने जिला अस्पताल भर्ती कराया इलाज के द्वारान जिला अस्पताल के डॉक्टरो ने बताया की टेबलेट खाने से छात्र के सरीर में इंफेक्शन हो गया था ऐसी रास्ट्र की अमूल्य धरोहर को डॉक्टर वर्मा खुली टेबलेट देकर हादसे को आमन्त्रण दिया जिससे अपूर्णीय छति परिवार तथा रास्ट्र को हो सकती थी अगर समय पर इलाज़ न होता ।
होम्योपैथिक चिकत्सक क्या ऐलोपैथिक चिकत्सा कर सकते है !
यह कारनामा डॉक्टर वो ऍन वर्मा आयुस चिकत्सक ने कर दिखाया
जो होम्योपैथिक डॉक्टर होते हुए ऐलोपैथिक में नाक कान गला चर्म रोग एवम् गुप्त रोग सहित समस्त प्रकार की सर्जरी एवंम एक्स हॉउस ऑफीसर जिला चित्सालय सीतापुर होने का दावा करते है लेकिन उक्त चित्सक वीं एच एम एस (होम्योपैथिक ) इलाज़ हेतु बतौर स्ंविदा एलिया में नियुक्त है ।
जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने मौके की पड़ताल की तो मामला चौका देने वाला सामने आया ।
सीतापुर के प्रतीक क्लीनिक शिविल लाइन गुप्ता मेडिकल स्टोर मिश्रिख , वर्मा मेडिकल बिसवां व् शुक्ला मेडिकल स्टोर लहरपुर में नरसिंग होम बनाकर बैठकर ऐलोपैथिक इलाज़ करते नजर आये ।
जब इस विषय में एलिया सी एच सी के अधीक्षक डॉ0 पियूस पाण्डेय से बात की गई तो कहा आप के द्वारा ये मामला संज्ञान में आया है इसपे तत्काल डॉक्टर वो ऍन वर्मा पे कार्यवाही करने को कहा ।
।