सड़क पर लावारिस घूम रही गाय को बचाने के चक्कर में पलटी बाइक,बेहोशी की वजह से घायल की नही हो सकी पहचान,बाइक पर लिखा है गन्ना विभाग…….
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :- जिले में खुले आम घूम रही आवारा मवेशियों के संरक्षण में बरती जा रही उदासीनता से राहगीरों को आये दिन भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां तक कि इस वजह से अबतक कई जाने भी जा चुकी हैं और न जाने कितने लोग जख्मी भी हो चुके है।इसी क्रम में आज शनिवार की देर शाम को स्थानीय नानपारा हाईवे पर थाना रामगाँव इलाके के बेगमपुर के पास तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक एक गाय आ गई और उसे बचाने के प्रयास में बाइक सवार का सन्तुलन बिगड़ गया जिसके नतीजे में बाइक पलट गई परिणाम स्वरूप बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलवाकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया ।थाना रामगांव क्षेत्र के बहराइच-नानपारा हाईवे पर बेगमपुर बाजार के पास शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक गाय आ गई। उसे बचाते बचाते बाइक गाय से टकरा गयी और बाइक सवार की बाइक पलट गई, जिससे बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।बेहोश होने की वजह से उसकी पहचान नही हो सकी है।