सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा सड़क हादसे में होनहार नितिन उर्फ मंचू, तथा नवनीत उर्फ सुभम की आकस्मिक हुई मौत से स्थानीय कस्बे वासियो तथा किरकेट टीम द्वारा रविवार को रेउसा के बाजपेई नगर के क्रीड़ा स्थल प्रांगण में एक सरंधाजली शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित लोगो ने फूल मालाओं से बारी-बारी से सरंधाजली देकर स्थान के सभी लोगो ने 5मिनट का मौन रखा गया।संदीप मिश्र तथा इंडेन गैस मालिक ने आदि लोगो ने दोनों होनहार बालको की सराहनीय व्यवहार कुशलता तथा दोनों के जीवन परिचय देकर कार्यशैली पर प्रकाश डाला गया।सरंधाजली स्थान से कैंडिल मार्च पैदल सभी ने रेउसा चौराहे के संकट मोचन हनुमान मंदिर तक निकाल कर दोनों की आत्माओं की शांति की कामना की गई।उपस्थित सभी लोगो ने नितिन की बहिन की शादी में सभी ने शारीरिक से लेकर आर्थिक तक सहायता करने का संकल्प लिया गया।व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामस्वरूप भार्गव,इंडेन गैस एजेंसी मालिक दिनेश गवतम,श्री कृष्ण गोपाल मिश्र, इरफान,सईद, रिजवान अहमद,आशुतोष,संकेत,अनूप दीक्षित,राहुल,गुंजन यज्ञसैनी,हिमांशु यज्ञसैनी पिंटूनिसाद,ब्रजेश चक्रवर्ती,रामू निषाद, अकील,सीतल, राजेश,जग्गा,अंकित,रंजीत बाजपेई,सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।