28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

सड़क हादसे में 8 लोग घायल,3 हालत गम्भीर

बहराइच – समीर खान NOI 

बहराइच -नानपरा  मार्ग पर चोपाल सागर के निकट एक सड़क हादसे में बोलेरो और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी जिसमे 8 लोग घायल हो गए,जिसमे गम्भीर रूप से घायल 3 लोगो को  प्रथमिक उपचार के बाद लख़नऊ रिफर किया गया है, जानकारी के  मुताबिक थाना रिसिया अंतर्गत निम्बिया हुसेनपुर के जमाल खान अपने परिवार के साथ  मुम्बई से आ रहे अपने एक रिश्तेदार को लेने के लिये लखनऊ जा रहे थे इसी बीच बहराइच नानपारा मार्ग स्थित चौपाल सागर के निकट बहराइच से नानपारा को जा रही कार से आमने सामने  टक्कर हो गई ,जिसमे बोलेरो में सवार जमाल खां 40 के अलावा 35 वर्षीय क़ादिर 40 वर्षीय शहजाद अली 30 वर्षीय वारिस अली 35 वर्षीय इदरीस,इशरत जहां शमसुन्निसा, जमालुन् गम्भीर रूप से घायल हो गए,मौकै पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ पर हादसे में घायल लोगो का इलाज किया जा रहा है,हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगो की हालात नाजुक बनी हुई है,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें