सरफराज अहमद:NOI।
नानपारा, बहराइच – नगर की राजा कोठी में आज इस वर्ष जाने वाले हजयात्रियों का तरबियती कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें हजयात्रियों को मास्टर ट्रेनर मौलाना मुइनुद्दीन कादरी ने ट्रेनिंग दी। दारूल उलूम कादरिया के बैनर तले मौलाना मुइनुद्दीन कादिरी ने मौलाना सैय्यद शोएब अहमद, कारी मो0 अहमद, हाजी राशिद अली, हाजी शब्बीर, हाजी राशिद अली खां, मुबारक अली आदि ने हजयात्रियों को हज का मुकम्मल तरीका और अरकान बताये। जिसमे एहराम बाघना, सईकरना तवाफ करना आदि के तरीके बताये गये। जिला संक्रांमक रोग विंग की टीम डा0 पुष्पेन्द्र शुक्ला की देख रेख में डा0 मकबूल अहमद, डा0 अफाक अहमद, सन्तोष औश्र विजय ने टीकाकरण सम्पन्न कराया। डा0 शुक्ला ने बताया कि 184 हजयात्री पंजीकृत थे। 174 लोंगों ने ठीका लगवाया जिनका रह गया है। बहराइच आकर टीका लगवा सकते है।