शहर बहराइच मशहूर और मारूफ आलम-ए-दीन कारी ज़ुबैर अहमद बनाये गये नूरुल उलूम के नए मोहतमिम………
बहराइच : (अब्दुल अजीज)NOI:-आलमी सतह की सोहरत याफ्ता जिले का मशहूर दीनी इदारा जामिया अरबिया मसउदिया नूर उल उलूम के सीनियर उस्ताद कारी जुबेर अहमद कासमी को मदरसे का नया मोहतमिम बनाया गया है जबक हाफ़िज़ सईद अख्तर कारगुजार मोहतमिम बनाये गए हैं।
शुमाली हिन्दुस्तान का मशहूर दीनी इदारा मदरसा जामिया नूर उल उलूम के मोहतमिम मौलाना हयात उल्ला कासमी का बीते दिनों लम्बी बीमारी की वजह से इन्तिकाल हो गया है जिसकी वजह से मदरसे का मोहतमिम ( प्रबन्धक) की कुर्सी खाली हो गयी थी।इस खाली जगह पर किसी नये आलिम को जिम्मेदारी सौंपने के लिये आज जामिया में मजलिस- ए- सूरा की एक खास मीटिंग बुलाई गई थी।इस बैठक में मुल्क नामचीन उल्मा ए अकराम और मदरसा प्रबन्ध कमेटी के तमाम सदस्यों को बुलाया गया था, जिसमे जमीयत उल्मा- ए- हिन्द के राष्ट्रीय महा सचिव मौलाना महमूद मदनी, मुफ़्ती सलमान, कारी सादिक़, मौलाना कलीम उल्ला, मौलाना जफर कमाल, मौलाना वली उल्ला मजहरी, मौलाना सईद के अलावा कई दूसरे मजलिस- ए- सूरा के अरकान मौजूद रहे। कई घण्टे की आपसी गुफ्तगू के बाद बुजुर्ग आलिम- ए- दीन मौलाना कारी जुबेर अहमद कासमी को आम रॉय से मोहतमिम और मरहूम मौलाना हयात उल्ला कासमी के बेटे हाफ़िज़ सईद अख्तर को कार गुजार मोहतमिम बनाये जाने का फैसला किया गया।इस मौके पर मौजूद तमाम आलिमों और जिले से लेकर देश भर से नव मुंतखिब मोहतमिम को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया है।कादिर हजरत कारी ज़ुबैर अहमद की शख्सियत किसी ताऊररूफ़ की मोहताज नही है।कारी साहब जहां बहराइच के मुसलमानों के दिलों की धड़कन हैं वही बहराइच समेत देश विदेश में भी इनके असंख्य समर्थक और मानने व चाहने वाले पाये जाते हैं।