जिले के गंगवल स्थित दरगाह हजरत सैय्यद मरद शाह र0अ0के 46 वें उर्स मुबारक के मौके पर एक अजीमुस्साह आल इंडिया मुशायरा मुनक़्क़ीद किया गया जिसमें मुल्क के मशहूर मारूफ शायर अल्ताफ ज़िया,अतुल कुमार अजनबी,अज़्म शाकरी, शिखा त्रिपाठी,इक़बाल अशर देहलवी,शबा बलरामपुरी,निखत अमरोही,वसीम रामपुरी,तारिक फ़राज़,विकास बौखला आदि तमाम शायरों ने अपने अपने कलाम पेश किये,,,,, सुबह 5 बजे तक चलने वाले इस मुशायरे की सदारत मोहम्मद असलम खान और निजामत मसहूम फैजाबादी ने की जबकि गोण्डा के जिला पंचायत अध्यक्ष सूरज सिंह समेत बहराइच और गोण्डा के गण मान्य लोगों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे…….