सीतापुर -:अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे दोबारा सीतापुर लोकसभा सीट से मुझ पर विश्वास जताया है आप लोगों के प्यार आशीर्वाद व सहयोग से मैं भारी मतों से जीत कर अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा आगामी 26 मार्च को राजा कालेज के मैदान पर होने वाली मेरी पहली चुनावी जनसभा जिसमें प्रदेश के बड़े नेता पधार रहे हैं हजारों हजार की भीड़ के साथ ऐतिहासिक जनसभा होगी यह बात पार्टी कार्यालय में बोलते हुए सीतापुर लोकसभा के प्रत्याशी व सांसद राजेश वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में हमेशा किसी भी भेदभाव के बिना पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया है और आप लोगों ने भी मुझे भरपूर प्यार देने का काम किया है जिसकी बदौलत मैंने पिछली बार चुनाव जीता और आप लोगों के विश्वास के कारण मुझे पुनः प्रत्याशी बनाया गया है मैं आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।
इस अवसर पर सेवता से विधायक ग्यान तिवारी ,विस्वा विधायक महेंद्र यादव ,मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, सदर विधायक राकेश राठोर ,जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, मनोज यादव ,अचिन मेहरोत्रा, अंजनी शुक्ला, राजेश शुक्ला ,आशुतोष अवस्थी सेक्टर संयोजक बन्नीखरैला बिसवां सहित बूथ स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद थे।