सरफराज सिद्दीकी NOI
नानपारा ,बहराइच ,नानपारा के कदीमी मदरसे अंजुमन इस्लामिया नानपारा की ओर से आगामी दिनों में हज पर जाने वाले हाजियों के लिए एक प्रशिक्षण कैंप का आयोजन मदरसे में किया गया जिसमें भारी संख्या में हज पर जाने वाले लोग शामिल हुए । इस मौके पर मौलाना जफर कमाल ने हज पर जाने वाले महिला पुरुषों को हज के अरकान अदा करने जाने और आने में किस सावधानी के साथ रहा जाता है कौन-कौन सी दुआएं पढ़ी जाती हैं वहां पहुंच कर कौन-कौन से अराकान कैसे अदा किए जाते हैं विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आए हुए लोगों का खैरमकदम मौलाना कलीम कासमी की जानिब से किया गया ।