28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

हत्या के मामले में प्रधान व उसके पुत्र पर मुकदमा हुआ दर्ज।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- डीएम के निर्देश पर गांव सहनखेड़ा में लाश को कब्र से निकलवाकर 16 मार्च को कराए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट आने के बाद मृतक के पिता ने चुनावी रंजिश का हवाला देकर प्रधानपति अनवर खां और उनके बेटे समेत चार को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। तिकुनियां पुलिस ने सीओ के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत सहनखेड़ा निवासी मतीन खा के पुत्र कासिम उर्फ उरशेद (17) का शव उसी के खेत मे बीते 3 मार्च की सुबह करीब 6 बजे अर्जुन के पेड़ से लटका हुआ गाँव के लोगों को दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन खेत मे पहुँचे और शव दफना दिया। इस बीच परिजनों को आशंका हुई कि युवक की हत्याकर शव को पेड़ से लटकाया गया है। पीडि़त पिता मतीन ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए 8 मार्च को एक शिकायती पत्र डीएम और एसपी को देकर दोबारा शव खुदवाकर पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की थी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम अखिलेश यादव और सीओ सवीरत्न गौतम की देख.रेख में पुलिस ने 16 मार्च को कासिम का शव दोबारा खुदवाकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीडि़त पिता ने सीओ सविरत्न गौतम को नामजद तहरीर देते हुए लिखा है की उस के बड़े भाई युसूफ खान ने गांव में 10 साल प्रधानी की। बीते चुनाव में पीडि़त ने अपने भाई युसूफ खान के कहने पर विपक्षी पूर्व प्रधान अहमद खा को प्रधानी के चुनाव में मदद की थी। इस चुनाव में प्रधानपति अनवर खां चुनाव जीत गए थे और विपक्ष की मदद करने से नाराज देख लेने की धमकी दी थी। पीडि़त ने शक होने पर गांव के ही मौजूदा प्रधानपति अनवार खां और उनके दोंनो बेटे अकरम खान, अच्छन खान व गांव के ही एक अन्य युवक वाहिद पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर सीओ को दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें