हत्या की आशंका पर ग्रामीणों जताया रोष,विरोध में कई घण्टों तक किया लखनऊ राष्ट्रिय मार्ग…..
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI:-जनपद के नेशनल हाई वे लखनऊ मार्ग पर अज्ञात लोगों द्वारा की गयी हत्या के विरोध में कैसरगंज क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा आज जम कर हंगामा करते हुये कई घण्टों तक लखनऊ मार्ग को जाम कर दिया गया जिसे बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटवा दिया गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना कैसरगंज अंतर्गत ग्राम बरौली निवासी महफ़ूज अहमद पुत्र अली अहमद आज जरवल से अपने घर वापस लौट रहे थे जिन्हें रास्ते में किन्ही अज्ञात हमलावरों ने रोक कर उनकी हत्या कर दी और लाश छोड़ कर फरार हो गये।इसी राह चल रहे लोगों ने कोडरी मार्ग स्थित पवही के पास मृतक की लाश देखी और इसकी सूचना थाने को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के पास ही उसकी बाइक बरामद की है जबकि वही उसके जूट वगैरह भी पड़े मिले।इस बात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने रास्ते को जाम कर हत्यारे की गिरफ्तारी करने लगे।क्यों घण्टों तक लगे जाम को पुलिस द्वारा समझा बुझा कर जाम खुलवा दिया गया।वही पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।