28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

हत्या के 5 दिन बीत जाने के बाद भी रेउसा पुलिस के हाथ नहीं लगे हत्या का आरोपी!

  

  सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी:NOI।

सीतापुर सेवता के ग्राम भैसहा में विगत दिनों पहले हुए वर्तमान प्रधान की हत्या में 5 दिन बाद भी अभी तक रेउसा पुलिस के हाथ नाकामी ही लगी है हत्या के कई दिन बीत जाने के बावजूद नामजद हत्या आरोपी की गिरफ्तारी तो दूर उन का सुराग तक नहीं लगा पाई है जिस से पीड़ित का परिवार दहशत में है परंतु क्षेत्रीय लोगों में चर्चाओं से क्षेत्र का माहौल गर्म है फिर भी उन हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है गौरतलब है कि बीते रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम भैसहा के मौजूदा प्रधान शिवनाथ यादव पुत्र लाल जी की रंजीश गोली मारकर हत्या की गई थी जिनका शव कुंडी गांव से 100 मीटर की दूरी पर रास्ते पर मिला जहां पर सभी का आना जाना नहीं होता था सबसे खास बात तो यह है कि रेउसा पुलिस नामजद हत्यारोपी की पहुंच से दूर है या फिर पुलिस कुछ बताना नहीं चाह रही थी कि अभी तक क्या कार्यवाही की गई है वही ग्रामीण यहां तक कयास लगा रहे हैं कि कहीं खादी खाकी के आगे रोङा तो नहीं बन रही है जहां परिवार भय खाया हुआ है वही क्षेत्र के लोग जनप्रतिनिधियों के मर्डर होने से आम जनमानस में भय का माहौल बना है साथ कानून व्यवस्था पर उंगली उठाने के लिए विवश है गौर करने योग्य बात यह है कि पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी द्वारा जल्द ही खुलासा करने की बात कही गई थी लेकिन इस विषय में जब 5 दिन बाद थाना अध्यक्ष राज कुमार सरोज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रयास जारी है और चंद शब्दों में बात खत्म करते हुए कहा कि मीडिया को बताने मे अभी हम असमर्थ है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें