28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

हथौड़े से पति का कत्ल, खून से सना चेहरा लेकर बारात देखती रही पत्नी

देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां नरेला में आपसी विवाद में एक पत्नी ने अपने पति की हथौड़े से मार-मार कर हत्या कर दी. वारदात के वक्त तीन मासूम सब कुछ देखते रहे.

हत्या के बाद आरोपी महिला घर के बाहर हो रहे शादी समारोह को देखती रही. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बाहरी दिल्ली के नरेला के सेक्टर-A5 पत्नी हंसी और पति कमल के बीच दवा को लेकर मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद देर रात जब कमल सो गया, तो उसकी पत्नी ने हंसी ने हथौड़ों उसके सिर पर कई कई वार किए.

कमरे की दीवारों पर खून के छींटे लग गए. हत्या के वक्त छोटे-छोटे तीन बच्चे कमरे में ही मौजूद थे. इसके बाद घर के सामने ही शादी समारोह को देखने लगी. लोगों ने उसके चेहरे पर खून देखा तो दंग रह गए.

लोगों का कहना है कि गली से बारात निकल रही थी. उस वक्त महिला भी गली में शादी समारोह देखने के लिए बाहर आई. उस समय लोगों ने महिला के चेहरे पर खून के छीटें देखी तो उसे वजह पूछी, लेकिन वो बहाना बना गई.

इस बीच जब वारदात का खुलासा हुआ, तो लोग सन्न रह गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला ने बताया उसका पति शराब पीकर आया था. दवा को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक, मृतक कमल जूता फैक्ट्री में काम करता था. उसके परिवार में पत्नी हंसी और तीन बच्चे थे. आरोपी महिला ने बताया है कि दवा को लेकर उसके और शराबी पति के बीच झगड़ा हुआ था.

इसके बाद उसने पति की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी. मृतक के पिता की तहरीर पर इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें