सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में पुलिस के द्वारा चाट का ठेला लगाने वाले दो लड़के की पिटाई से नाराज होकर सीतापुर सदर भाजपा विधायक राकेश राठौर ने अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। शाम गल्ला मण्डी के पास पुलिस ने वहा पर ठेला पर चाट लगाने वाले बच्चों को जमकर पीट दिया। पुलिस का आरोप था की वह लड़का ठेले पर लोगो को शराब पिलाता था जिसकी सूचना पर मण्डी चौकी प्रभारी ने उसकी पिटाई कर दी है।
बच्चों की पिटाई से नारज भाजपा विधायक पुलिस चौकी का किया घेराव
मामले की जानकारी होते ही देर रात भाजपा विधायक अपने सैकड़ो समर्थको के साथ शहर की मण्डी पुलिस चौकी में जा पहुँचे और मण्डी चौकी प्रभारी को बुलवाने की माँग करने लगे। विधायक ने बताया कि चौकी इंचार्ज खुद शराब के नशे में था और बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी है और शराब का इल्जाम बच्चों पर लगा दिया है। इसलिए चौकी इंचार्ज को बुलाकर उनका मेडिकल करा कर उनपर कार्यवाही करी जाये। विधायक ने पुलिस पर दुकानदारों से लेकर रेहडी पटरी वालों तक से पुलिस की हफ्ता वसूली का आरोप लगाया उन्होने कहा पुलिस हर रेहडी वाले से 600 रुपये हफ्ता वसूलती है और यही इन बच्चों से भी वसूल रहे थे जिसके मना करने पर नशे में धुत पुलिसवाले ने इनकी पिटाई कर डाली ।
तीन चार घंटे बीतने के बाद भी चौकी इंचार्ज मौके पर नही आये जिसके कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौकी पर जमकर हंगामा काटा। हालात बिगड़ते देखे मौके पर पहुँचे शहर कोतवाल धर्मेन्द्र रघुवंशी ने मामले की जाँच करा कर चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही के आश्वासन् दिया जिसके बाद विधायक ने अपने समर्थको को समझा बुझा कर शांत किया।