28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

हम जिनके भरोसे थे वो खुद राम भरोसे बैठे हैं…

दीपक ठाकुर:NOI-

अयोध्या में जहां राम लला का जन्म हुआ वहां श्री राम का भव्य मंदिर स्थापित हो ये भला कौन भारतीय नही चाहेगा हां ये ज़रूर है कि इसके लिए मज़बूत इरादा और सत्ता दोनो होना बेहद ज़रूरी है लेकिन यहाँ वोट बैंक की ऐसी स्थिति है कि अब वो पार्टी भी इसके समर्थन में सीधे तौर पर आने से परहेज करती नज़र आ रही है जिसको देश की सत्ता दिलाने में इसी बात का प्रमुख स्थान था।

हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के विपक्ष के दौर की जब वो चीख चीख कर कहती थी कि हम मन्दिर वही बनाएंगे जब सत्ता में आएंगे अभी तो हम लाचार हैं तो अब इस पार्टी से सवाल ये है कि केंद्र में भी आप उत्तर प्रदेश में भी आप अपने जो चाहा वो किया तो इस कार्य को राम भरोसे क्यों छोड़ दिया? उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि जब राम जी चाहेंगे तो उनका मन्दिर बन जायेगा ये कैसा जवाब है ये बात आपकी पार्टी विपक्ष में होते वक़्त तो कभी नही कहती थी तो अब ऐसा क्यों क्या आपको भी 2019 का डर है या मुद्दा खो देने की शंका।

ये बात आपलोगों से शोभनीय नही लगती और दूसरी बात इस पर अध्यादेश लाने के मसले पर मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी रोड़ा बनेगी अरे साहब रोड़ा बनेगी तब जब अध्यादेश लाया जाएगा

फिलहाल तो आप ही रोड़ा दिखाई दे रहे है अरे आप अपना काम तो कीजिये जो करने आये हैं रोड़ा जो बनेगा जनता उसको सड़क पर तो ले ही आएगी आप खुद क्यों भविष्य की चिन्ता में लगे हैं जहां लाभ होना था वहां तो ले आये यहां क्यों नही क्या ये आपके लिए लाभकारी नही अगर ऐसा आपका सोचना है तो जनता इससे सहमत होगी ऐसा हमे तो नही लगता।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें