मुंबई। महानगर में होने वाले आगामी फैशन शो ‘हम हैं गली गाइज़ बॉयज एंड गर्ल्स’ का सफलतापूर्वक शुभारंभ प्रेस क्लब, मुम्बई में किया गया। इसमें सभी विधाओं के कलाकारों को मौका मिलेगा साथ ही मुफ्त में पंजीकरण किया जाएगा जिसकी
कोई उम्र की सीमा नहीं होगी और न कोई टेक होगा न कोई रीटेक, कोई ऑडिशन भी नहीं।
फैशन शो में सिर्फ रैंप वॉक, रियलिटी शो, कोरियोग्राफी, फोटोशूट, मेक ओवर, ग्रूमिंग शामिल रहेगी।
इस शो के ऑर्गेनाइजर शम्स राठौड़ और जयंत बगड़ा कच्ची उम्र के बच्चे हैं जो अपनी प्रतिभा व सूझबूझ के दम पर इतने बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये हैं और इसे कामयाब बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नदीम शेख, प्रिया बगड़ा, इकबाल वोरा, मारिया क्रिकेट एकेडमी आज़ाद मैदान के प्रेसिडेंट नितिन तायड़े, वाइस प्रेसीडेंट मुश्ताक चनावाला और प्रिया राठौड़ की उपस्थिति रही।
आयोजक के अनुसार यह शो तीन दिन तक चलेगा।
इस इवेंट का मैनेजमेंट एवं पीआर फेम मीडिया के संचालक वसीम सिद्दीकी और नज़मा शेख द्वारा किया जाएगा।