सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव से पिपरझला मार्ग पर स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज परिसर में चीमा पैलेस का भव्य उद्घाटन अवध शुगर एंड एनर्जी लि० के अधिशासी अध्यक्ष डी के शर्मा ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर चीनी मिल के अधिशाषी अध्यक्ष ने कहा कि इस पैलेस के मालिक ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा ने इस पैलेस का निर्माण कराकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है इनका यह कदम विकास की ओर जाता है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ० रमाशंकर मिश्र ने कहा कि पहले शहर के लोग इस क्षेत्र से शादी करने में इस कारण से मना कर देते थे की बरात के ठहराव की व्यवस्था कहां है । आज आधुनिक साज सज्जा व सुविधाओं से युक्त पैलेस के निर्माण से अवश्य ही यहां की जनता लाभान्वित होगी और उन्हें अपने बच्चों की शादी के लिए शहरों की ओर भटकना नहीं पड़ेगा। ज्ञानी जी ने इस पैलेस का निर्माण कराकर हरगांव के विकास में विशेष योगदान दिया है।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व विधायक रामहेत भारती, अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के अधिशाषी उपाध्यक्ष (गन्ना) विजय वीर राना, महाप्रबंधक (गन्ना) पुष्पेंद्र ढाका, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम सुंदर अवस्थी, आदर्श इंटर कॉलेज परसेहरा माल के अध्यक्ष सर्वेश कुमार अवस्थी, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत हरगांव राजेंद्र त्रिपाठी समाजसेवी लवकुश शुक्ला, प्रगतिशील कृषक सरदार योगेंद्र सिंह, सरदार हरभजन सिंह, नगर पंचायत हरगांव के सभासद अशोक कुमार मिश्र, हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता सहकारी गन्ना विकास समिति हरगांव के संचालक राजेश यादव के साथ साथ स्थानीय समाज व क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहा।