सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर व अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी सदर व थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर उप निरीक्षक पुलिस पंकज कुमार त्यागी , कांस्टेबल संतोष सिंह ने एक संदिग्ध ब्यक्ति को 45 ग्राम स्मैक के साथ मुद्रासन मोड़ से गिरफ्तार कर लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार वांछित अभियुक्त घनश्याम पुत्र भरोसे निवासी मुद्रासन लहरपुर रोड, मुद्रासन मोड़ पर पुलिस को संदिग्ध दिखा जब तक पुलिस कुछ समझती समझती तब तक वह पुलिस को देख कर मुद्रासन मोड़ से लहरपुर रोड पर भागा तभी पुलिस बल ने उसे घेर कर आठ बजकर बीस मिनट शाम को दौड़ाकर पकड़ लिया ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के ऊपर थाना लहरपुर में दो थाना तालगांव में एक थाना हरगांव में ग्यारह मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के गैंगस्टर ऐक्ट ,गुण्डा एक्ट और विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहा था ।
जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्रीय लोगों ने राहत महसूस की ।