सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना हरगाँव परआगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्राधिकारी सदर पवन गौतम की अध्यक्षता में शान्ति कमेटी की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रुप में तहसीलदार सदर दिनेश कुमार मौजूद रहे । क्षेत्राधिकारी सदर पवन गौतम व तहसीलदार सदर दिनेश कुमार ने आगामी त्योहार बकरीद व रक्षाबंधन को सभी से मिल जुलकर मनाने की अपील की जिससे कि समाज में भाई चारे का माहौल कायम रहे। त्योहार के मद्देनजर बैठक में दुकानदारों से मिलावट युक्त खाद्य सामग्री न बेचने की अपील प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश सेठ ने की । नगर पंचायत हरगाँव के चेयरमैन गफ्फार खान ने बकरीद व रक्षाबंधन जैसे पर्वों पर साफ सफाई करवाने की बात कही । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक / थाना अध्यक्ष हरगाँव अनिल कुमार पाण्डेय ने उपस्थित जन समुदाय से किसी प्रकार की समस्या संज्ञान में आने पर तत्काल अवगत कराने व त्योहारों को सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की । त्योहार के मद्देनजर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश सेठ ने रक्षाबंधन के त्योहार पर मार्ग के किनारे किनारे दुकान दारों द्वारा दुकानों के लगाने से उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या से निजात दिलवाने की मांग रखी। इस बैठक में नगर पंचायत हरगाँव चेयरमैन गफ्फार खान,रशीद खाँ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र शुक्ला, बृजेन्द्र सिंह,अशरफ अली हरेन्द्र अस्थाना पं० चन्द्रशेखर मिश्रा शान्तनु मिश्र संजीत गुप्ता बाटूसिंह राम नरेश कनौजिया ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा सभासद प्रतिनिधि सुभाष जोशी सभासद अशोक मिश्र मुकेश राय राम नरेश कनौजिया सहित अन्य सभासद गण क्षेत्रीय प्रधान गण आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय उपनिरीक्षक पंकज त्यागी गिरजा शंकर सिंह भरत लाल राम नरेश रावत सहित थाने का पूरा स्टाफ मौजंद रहा ।