28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

हरगांव”बगैर बैंक खाता संख्या फीड कराये सट्टों का संचालन सम्भव नहीं ,गन्ना समित

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय /NOi-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 हरगांव संजय कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक 366/C/ प्राधिकरण/ दिनांक 11-01-2018के प्रस्तर 1में स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं ,कि यदि सट्टा धारक द्वारा बैंक एकाउन्ट उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उसे एक सप्ताह की नोटिस देकर बैंक खाता प्राप्त किया जाये, बिना बैंक खाता नम्बर के कोई भी सट्टा संचालित नहीं किया जाये। उक्त जानकारी देते हुये सचिव ने कहा कि गन्ना आयुक्त महोदय के आदेश का कडाई से अनुपालन हेतु समिति परिक्षेत्र की चीनी मिलें क्रमशः हरगांव, ऐरा, कुम्भी,जवाहरपुर, अजवा पुर को निर्देशित कर दिया गया है कि जिन सट्टा धारक कृषकों के बैंक खाता नम्बर चीनी मिल के कम्प्यूटर में फीड न हो ऐसे कृषकों को S.M.S. के माध्यम से सूचित करते हुये सूची गन्ना समिति के कार्यालय में उपलब्ध करायें। समिति परिक्षेत्र की चीनी मिलों ने जिन कृषकों के बैंक खाता नम्बर कम्प्यूटर में फीड नहीं हैं उन्हें S. M. S. के माध्यम से सूचित करते हुये सूची समिति को उपलब्ध करा दी गयी है। चीनी मिलों से जिन कृषकों के बैंक खाता संख्या कम्प्यूटर में फीड नहीं हैं , ऐसे कृषकों की प्राप्त सूची के आधार पर नोटिस जारी करते हुये सचिव संजय राव ने अनुरोध किया ,कि एक सप्ताह के अन्दर बैंक खाता नम्बर अवश्य उपलब्ध करा दें । कृषक द्वारा बैंक खाता नम्बर उपलब्ध नहीं कराये जाने की दशा में सट्टा संचालन बन्द कर दिया जायेगा,जिस कारण होने वाली असुविधा के लिये सम्बन्धित कृषक स्वयं जिम्मेदार होगा। उक्त के अतिरिक्त सचिव ने जिन कृषकों के आधार संख्या , मोबाइल नम्बर फीड नहीं हैं , उनसे आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें