सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
हरगांव स्थानीय थाना हरगांव के अन्तर्गत मेवा रामनगर से चार बच्चों के अपहरण हो जाने की दूरभाष पर सूचना पाकर पुलिस विभाग में खलबली मच गई।जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र पुत्र बदलू उम्र लगभग 10 वर्ष, लाले पुत्र बदलू उम्र लगभग 15 वर्ष, आकाश पुत्र मोतीलाल उम्र लगभग 8 वर्ष, अभिषेक पुत्र ओमकार उम्र लगभग 12 वर्ष आज सुबह अचानक 10:00 बजे के बाद घर से बाहर चले गये । काफी समय तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन चालू की, तो गांव के कुछ बच्चों ने परिजनों को बताया , एक चार पहिया वाहन पर कुछ लोग बच्चों को बैठाकर ले गए हैं । यह सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
बच्चों के परिजनों ने तत्काल सुपर फास्ट न्यूज पोर्टल के स्थानीय संवाददाता मुकेश वर्मा से मदद की गुहार लगाई। इस पर मुकेश वर्मा ने तुरंत थाना अध्यक्ष हरगांव को सूचित करने के साथ-साथ 100 नंबर पुलिस टीम को भी सूचित कर दिया। इसी बीच गाँव से कुछ दूरी पर बच्चे खेलते हुए मिल गये ।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एवं क्षेत्राधिकारी ने बच्चों के परिजनों को खूब फटकार लगाई। बच्चों के सकुशल खेलते हुए मिल जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।