सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव अपने घर से काम करने गये युवकों के बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी व दो युवक गम्भीर रुप से झुलस गये जिन्हें घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम सेमरीभान निवासी हसीब पुत्र वसीम ,मुनीस पुत्र मुमताज व सोनू पुत्र निसार गांव के ही ट्रक नंबर यू पी 21 एन 7492 पर भूसी भरने का काम करते थे आज शनिवार को सुबह ट्रक से भूसी भरने लहरपुर गये थे। लहरपुर शहर में मजाशाह चौराहे पर बने गेट के पास ट्रक के ऊपर बैठे तीनो लोग ग्यारह (11) हजार विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से तीनों लोग बुरी तरह झुलस गये। जिनमे से हसीब पुत्र वसीम उम्र 31 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी तथा मुनीस पुत्र मुमताज उम्र 30तथा सोनू पुत्र निसार उम्र 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घरवालों ने मृतक सहित घायलों को अपने साथ अपने गांव ले आये। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची हरगाँव थाने की पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को शव विच्छेदन गृह सीतापुर भेजा दिया। प्रशासन की तरफ से सूचना पाकर सम्बन्धित लेखपाल व कानूनगो ने भी गांव पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही की है।