सीतापुर- अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव पुलिस रिपोर्टिंग चौकी ओयल के ग्राम पिपराछींट से मोटर साइकिल द्वारा अपने मायके टोडरापुर थाना हरगांव जा रही महिला को हरगांव मिल गेट के सामने तेज रफ्तार मारुति वैन ने पीछ से टक्कर मार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पिपराछींट निवासी उम्र लगभग 50 वर्षीय जयदेबी पत्नी शंकरलाल मोटरसाइकिल नंबर U.P.34AP0530 से थाना हरगांव स्थित अपने मायके ग्राम टोडरापुर जा रही थीं । चीनी मिल गेट के सामने तेज रफ्तार से आ रही मारुति वैन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे महिला जयदेबी गम्भीर रुप से घायल हो गयीं । घटना स्थल पर पुलिस की 100 नम्बर गाडी पहले से ही खडी थी ।फिर भी मारुति वैन पुलिस की पकड से बाहर चली गयी । दुर्घटना की सूचना दूरभाष से स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।
घायल महिला को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती करा दिया गया है महिला के कान से खून निकल रहा है । महिला के मायके के लोग अस्पताल आ चुके हैं। घायल का उपचार चल रहा है।