सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव स्थानीय थाना क्षेत्र हरगांव में अलग अलग दो शवों के मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया पहली घटना में एक तालाब के किनारे पेड़ की डाल से एक युवक की लाश उसी की शर्ट से बने फंदे से लटकी हुयी मिली । और दूसरी लाश शारदा सहायक नहर के कोरैया पुल के पास से मिली।
मिली जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम ककरहिया मजरा शेखापुर महान्दपुर निवासी पप्पू पुत्र कन्धई उम्र 32वर्ष की लाश ग्राम रशूलपुर मजरा भदेवां के पश्चिम तालाब के किनारे लगे कंजी के पेड़ की डाल से उसी की शर्ट के बने फंदे से लटकी हुई मिली ।
मृतक पप्पू के भाई नरेन्द्र कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरा भाई पप्पू दिनांक 03/05/2018 की शाम 7-00 बजे घर से बाहर गया हुआ था मगर देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रात को काफी तलाश की मगर नहीं मिला , दिनांक 04/05/2018 की सुबह रसूलपुर के पश्चिम तालाब के किनारे पेड़ की डाल से मेरा भाई लटका हुआ मिला ।
दूसरी ओर शारदा सहायक नहर के कोरैया पुल के पास ग्रामीणों ने एक लावारिस लाश को देखा ,तो ग्रामीणों ने शव होने की जानकारी पुलिस को दी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया ।उधर अज्ञात लाश मिलने की जानकारी मिलने पर पडोसी जिला लखीमपुर खीरी के खीरी थानान्तर्गत ग्राम मरखापुर निवासी रामस्वरूप घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने बरामद की गयी़ लावारिश लाश की पहचान अपने 27 वर्षीय पुत्र अनिल राज के रुप में की ।
पेड से लटकी मिली लाश के सन्दर्भ मृतक के भाई नरेन्द्र ने अपने भाई द्वारा आत्म हत्या कर लेने की आशंका व्यक्त की है।
उधर ग्राम मरखापुर थाना खीरी निवासी रामस्वरूप की तहरीर पर हरगांव पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 115 पर I.P.C. की धारा 302, 201 के तहत अज्ञात के विरुद्ध वाद पंजीकृत कर दोनों शवों को शव विच्छेदन गृह सीतापुर भेजते हुये हरगांव पुलिस अग्रिम जांच में जुट गयी।