सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव पूर्व निर्धारित सूचना अनुसार हरगांव पत्रकार संघ की बैठक संघ के वरिष्ठ सदस्य प्रताप नारायण तिवारी की अध्यक्षता में अशरफ अली इंटर कॉलेज हरगांव में संघ के सदस्य धर्मेंद्र राणा के सौजन्य से संपन्न हुई।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों के समक्ष संघ के महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय ने गत कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसकी पुष्टि सर्व सम्मति की गयी।
बैठक में नगर में व्याप्त अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अतिक्रमण हटवाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की तथा मुख्य चौराहे पर गोल छतरी लगवाने की मांग की ।
इसके साथ ही उपस्थित सदस्यों ने थानाध्यक्ष हरगांव की कार्यशैली पर भी विचार किया तथा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि थानाध्यक्ष हरगांव को पत्र जारी किया जाये कि जिस प्रकार थाने का गुड वर्क हरगांव मीडिया ग्रुप पर डाला जाता है उसी प्रकार थाने पर जो भी मुकदमा दर्ज किए जाये, उनका ब्यौरा भी हरगांव मीडिया ग्रुप पर अवश्य डाला जाये। तथा यह भी अनुरोध करने के लिए कहा गया कि हरगांव मीडिया ग्रुप में केवल हर गांव के ही पत्रकारों को सम्मिलित किया जाए बाहरी सम्मिलित पत्रकारों को ग्रुप से बाहर किया जाए। साथ ही थाना परिसर में आयोजित होने वाली बैठकों की सूचना ग्रुप में डालने के साथ साथ हरगांव के पत्रकारों को दूरभाष के माध्यम से अवश्य सूचित किया जाये।
संघ के वरिष्ठ सदस्य अनूप रस्तोगी ने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा छोटे से छोटे समाचार को महत्व दिया जाए तथा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि कोई भी समाचार छुटने न पाये। इसके लिए सभी को मिलजुलकर सहयोग करने की आवश्यकता है।
संघ के अध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए संघ के महामंत्री को निर्देश दिया इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति कराने एवं आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों का स्टॉक अवश्य बनाये रखने का अनुरोध करें।
उपस्थित सदस्यों के बीच आगामी बैठक संघ के सदस्य अजीमुद्दीन के सौजन्य से होना तय किया गया।
बैठक के अंत में हरगांव पत्रकार संघ के सदस्य एवं दैनिक आज के पत्रकार राजेश शुक्ला सीतापुरी के 70 वर्षीय बड़े भाई श्रीकांत शुक्ला के असामयिक निधन पर 2 दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की गयी , कि वह आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ-साथ परिवारी जनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस बैठक में मुख्य रूप से कौशल किशोर मिश्र अनूप रस्तोगी राजेश शुक्ल सीतापुरी सुनील त्रिपाठी बल्लू सुमित शुक्ला धर्मेंद्र राणा जहीरउद्दीन अंसारी प्रभात महेश्वरी अभिषेक मिश्रा पिंकू मुकेश वर्मा अजमुद्दीन इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।