सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव थाने के अन्तर्गत ग्राम कल्यानपुर के पास एक पिकप के अनियंत्रित होकर पलटने से उसके नीचे दबकर पिकप के हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना के अन्तर्गत ग्राम कल्यानपुर मोड से पहले त्रिमूर्ति पेट्रोल पंप के पास लखीमपुर की पिकप नंबर यूपी31टी 7486 जो उन्नाव से माल लादकर लखीमपुर खीरी आ रही थी एक जानवर को बचाने के चक्कर में रात 2.30 बजे पलट गयी। जिसके नीचे दबकर उसके 20वर्षीय हेल्पर नवनीत कुमार निवासी श्यामनगर कालोनी जहानपुर गोला देहात लखीमपुर खीरी की दर्दनाक मौत हो गयी।चालक वीरेन्द्र सिंह पुत्र राम नरेश सिह निवासी उपरोक्त ने हरगाँव थाने में तहरीर देकर सूचना दी।
जिस पर हरगाँव थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया।