सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव पुलिस अधीक्षक सीतापुर प्रभाकर चौधरी व अपर पुलिसअधीक्षक उत्तरी मधुबन कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर पवन गौतम के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की चौकी झरेखापुर में गत मास हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को मुखबिर की सूचना पर महोली तिराहे से चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह व आरक्षी शिव कुमार यादव ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जबकि उसके दो साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना की चौकी झरेकापुर में गत 19/20 अगस्त2018 की रात में हुई चोरी का खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने महोली तिराहे पर छापा मारकर तीन लोगों को संदिग्ध हालत में खड़े देखकर ललकारा जिस पर एक अभियुक्त अमरजीत पुत्र शम्मू दयाल वर्तमान पता शिवनगर नगर पंचायत हरगाँव को धर दबोचा जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। पकडे गये अभियुक्त ने पूछने पर दोनों फरार हुये अभियुक्तों के नाम अजय तिवारी उर्फ छोटू व विजय तिवारी उर्फ मोनू पुत्र गण आशाराम तिवारी निवासी शिवनगर नगर पंचायत हरगाँव बताया । पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के पास से पांच रुपये के 100 सिक्के , दस रुपये के 20 सिक्के दो रुपये के 490 सिक्के एक रुपये के 290 सिक्के सहित कुल 1970 ₹ व एक अदद मोबाइल बरामद किया ।पुलिस ने मु0अ0सं0 263/18 पर आईपीसी की धारा 380/411 के अन्तर्गत जेल भेज दिया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अमरजीत पुत्र शम्भू दयाल ने विगत माह 19/20-08-2018 को झरेखापुर में पान के खोखे से पान मसाला सिगरेट सहित उक्त धनराशि की चोरी करना स्वीकार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज झरेखापुर उप निरीक्षक अरूण कुमार सिंह व आरक्षी शिवकुमार यादव शामिल रहे । थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि अतिशीघ्र शेष अभियुक्तों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जायेगा । अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय को शाबासी देते हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेयी व्यापार मण्डल अध्यक्ष राकेश सेठ ने विगत माह पूर्व ग्राम जैतापुर मजरा भदेंवा निवासी व्यापारी पत्रकार जहीरुद्दीन अंसारी के यहां हुई लाखो की चोरी का शीघ्र खुलासा करने की मांग तेज तर्रार युवा प्रभारी निरीक्षक से की है।