28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

हरगांव, फर्जी हस्ताक्षर कर वन विभाग के कर्मचारी ने लाखों रुपयों की नीलामी की लकड़ी में किया हेरा फेरी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOi- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव योगी जी की सरकार में चल रहा अधिकारियों का मन माने ठंग से भृष्टाचार का बोल बाला । इसी कडी में यहाँ वन रेंजर ने भी अपनी काली करतूत को उजागर किया है । लखीमपुर छाउछ डिपो की नीलामी से नसरुद्दीन द्वारा लाट संख्या 43/ 15 -16 शीशम, सागौन की लकड़ी को खरीदना मंहगा पड़ गया । बताते चले कि गत दिनों ग्राम परशडा शरीफपुर निवासी नसरुद्दीन निवासी ने नीलामी में 43 नंबर लाट खरीदी थी जिसका मूल्य रु0 197000 -00 का ड्राफ्ट बैंक में जमा कर दिया । लेकिन लकडी की कुल कीमत रु0 221000-00 होना बतायी गयी । हरगांव रेंजर सी. के. पाण्डेय ने प्राप्ति रसीद पर अपने हाथों से फर्जी हस्ताक्षर बना कर उस बेशकीमती लकडी को अपने हवाले कर लिया ।नसरुद्दीन ने वन विभाग के उच्चधिकारियों को सूचित कर दिया , लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही हो पाई हैं। कार्यवाही नहीं होने पर नसरुद्दीन ने सम्पूर्ण वस्तु स्थिति से कार्यालय प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सीतापुर व कार्यालय मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मंडल ,को सूचित किया लेकिन प्रकरण पर अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाये गए हैं । भृष्टाचार का खात्मा करने का जज्बा रखने वाली योगी जी के शासन में अधिकारियों ने तरह तरह का हथकण्डे अपना कर डाका डालना शुरू किया है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें