28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

हरगांव ब्लाक का बरोसा ग्राम पंचायत का विकास सिर्फ और सिर्फ कागजों पर ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विकास खण्ड हरगाँव के अन्तर्गत ग्राम बरोसा में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छता अभियान मिशन के अन्तर्गत बनने वाले शौचालयों में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी करते हुए भृष्टाचार को बढावा दिया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड हरगाँव की ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का पूरी तरह से बंदरबाँट किया जा रहा है एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकारों के द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य करने की तरफ अग्रसर है वहीं पर विकास खण्ड हरगाँव में सरकारी धन का बंदरबाँट किया जा रहा है । ग्राम पंचायत बरोसा की हालत भी वैसी ही है जैसे हाथी के खाने व दिखाने के दांतों में होती है ।प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छता अभियान मिशन के अन्तर्गत शौचालय योजना में ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से सरकारी धन को हड़पने का कार्य किया जा रहा है गरीब पात्रों को आवास व शौचालय न देकर प्रधान अपने चहेतों को लाभान्वित कराने को मसगूल दिख रहे है , यहीं नहीं ग्राम पंचायत के कुछ गरीबों को 2017-18 में आवास मिला था जिसकी पहली किस्त भी लगभग दो वर्ष पूर्व मिली थी उसमें तत्कालीन सचिव धनन्जय कुमार ने खूब हेरा फेरी की जिससे आवास अब तक अधूरे है और उन पात्र लाभान्वितों को दूसरी किस्त आज तक नहीं मिली। लेकिन अब प्रशासन ने उनका तबादला करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद से नवाज दिया। उनके जगह सचिव के पद पर आयी फरहा इकबाल ने पदभार गृहण करते ही भृष्टाचार की गाड़ी फिर चल निकली । गांव के लाभार्थी तोय्यब खाँ ने बताया कि मेरा आवास भी कमीशनखोरी के चक्कर में पूरा नहीं बना है व शौचालय भी नहीं दिया गया जबकि सूची में मेरा नाम भी है जब मैने सचिव फरहा इकबाल से अपनी बात कही तो उन्होंने तपाक से कहा कि 5000₹ लाकर दो और शौचालय हम बनवा देंगे ।रिश्वत का पैसा सचिव को न दे पाने के कारण लाभार्थी तोय्यब को आज तक शौचालय नहीं दिया गया ।इसपर पीड़ित लाभार्थी ने बताया कि इस भृष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से भी शिकायत की जिसकी जांच आख्या झूठी भेज दी । भेजी गयी रिपोर्ट में तोय्यब का शौचालय बना हुआ दिखाया गया जबकि इस संवाददाता के पहुँचने पर तोय्यब के यहाँ कोई शौचालय बना नहीं मिला । गांव के अन्य लाभार्थियों कपूर सिंह,मो० अहमद,कामता प्रसाद, जुबेर,कमलेश कुमार , लतीफ , सनाउल्ला ,साजिद,व अलीमुन निशां आदि लोगों ने इस संवाददाता को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सूची में लगभग 22से अधिक लोग हैं जिन्हें शौचालय आज तक नहीं मिले है ।और वहीं दूसरी तरफ प्रधान के चहेतों को एक की जगह दो दो शौचालय मिले हुए है ।और योगी सरकार की नाक के नीचे हरगाँव विकास खंड में भृष्टाचार का खुला खेल दलालों के माध्यम से खेला जा रहा है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें