सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरगाँव लहरपुर मार्ग पर मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर ट्राली में हुई आमने सामने की टक्कर में मोटर साइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। तथा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जल्लीपुर महसी थाना लहरपुर निवासी आशाराम 45 पुत्र रामभरोसे व गोविन्द 40 पुत्र चन्दा व विमल पुत्र अवध बिहारी अपनी मोटर साइकिल नंबर यूपी 34 एएल 9456 से अपने निजी कार्य से हरगाँव को आ रहे थे जब वह हरगाँव नगर में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक शाखा हरगाँव के पास पहुंचे तभी सामने से तेज रफ़्तार में आ रही ट्रैक्टर ट्राली आइसर 242 नया ने टक्कर मार दी ।
जिससे तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ डाक्टरों ने एक आशाराम पुत्र रामभरोसे को मृत घोषित कर दिया तथा 32 वर्षीय गोविन्द पुत्र चन्द्रा व 25 वर्षीय विमल पुत्र अवध बिहारी को इलाज के लिए भर्ती कर चिकित्सकों ने इलाज चालू कर दिया ।
ज्ञातव्य रहे कि आशाराम की पत्नी की मृत्यु कुछ वर्षों पूर्व हो गयी थी मृतक का लगभग15 वर्षीय एक लडका भी है ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची हरगाँव थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु शव को शव विच्छेदन गृह सीतापुर भेजा दिया व दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
प्रभारी निरीक्षक/ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।