सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय/NOi- उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव- बी आर सी हरगाँव के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों के स्वेटर अभी तक न बटने से कडकती ठंड में बच्चे स्कूल में ठिठुरते नजर आए। प्राथमिक विद्यालय भटपुरवा ,पकरिया विकास खंड हरगाँव में अभी तक जूते, मोजे, स्वेटर अभी छात्रों को नही मिलने से स्कूलों में छोटे छोटे बच्चे ठंड से ठिठुरने को मजबूर है ग्राम प्रधान इकरार खाँ से बात की गई तो उन्होंने प्रधानाचार्य पर जिम्मेदारी डाल पीछा छुडाते नजर आऐ ।प्रधानाचार्या आरती यादव से बात की गई तो उन्होंने स्वेटर व जूते मोजे न मिलने की बात बताई। ऐसे प्रधानों व प्रधानाचार्यो की वजह से प्रदेश की योगी सरकार की छवि जनता में धूमिल हो रही है।