28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

हरगाव पत्रकार संघ की बैठक हुई संपन्न ।

सीतापुर- अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव पूर्व सूचना अनुसार हरगांव पत्रकार संघ की बैठक संगठन के कोषाध्यक्ष जहीरुद्दीन अंसारी के सौजन्य से लहरपुर रोड पर स्थित अशरफ अली इण्टर कालेज हरगांव पर वरिष्ठ पत्रकार श्री कौशल किशोर मिश्र कीअध्यक्षता में संपन्न हुईं।
पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों दुर्व्यवहार को संज्ञान मेंं लेकर संगठन ने सख्त लहजे में प्रदेश सरकार से पत्रकारों को यथोचित सम्मान दिलाने व उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।
संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता सुनील त्रिपाठी बल्लू अनूप रस्तोगी प्रताप तिवारी सुमित शुक्ल, सतीश आर्य ने अपने-अपने विचार रखे । आज के बैठक की अध्यक्षता कर रहे कौशल किशोर मिश्र ने छोटी से छोटी अपराधिक घटना को भी गम्भीरता से लेने की बात कही ।
संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में हरगांव की सबसे ज्वलन्त समस्या अतिक्रमण व पेयजल की है । मुख्य चौराहा , पिपरझला रोड ब्लाक के सामने से अंग्रेजी शराब की दुकान तक आडे तिरछे मैजिकें खडी रहती है कमोबेश यही हालत सीतापुर रोड व लखीमपुर रोड पर वाहनों के खडे होने की है लखीमपुर की ओर जाने वाली मैजिकें आधी रोड घेरे रहती हैं ।लहरपुर रोड पर सडक के दोनों ओर तीर्थ तक फैले जबरदस्त अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है प्रशासन की उदासीनता के चलते फैले अतिक्रमण के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड रहे हैं । बढते अतिक्रमण के चलते मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंच पाना टेढी खीर साबित हो रहा है ।
साथ ही संगठन में यह भी अवगत कराया गया कि सडक चौडी करण के कारण सडक के किनारे लगे ज्यादा तर इण्डिया मार्का नल उखाड़ दिये गये हैं जिससे सामान्य जन मानस के समक्ष पेय जल की समस्या उत्पन्न हो गयी़ है।
संगठन ने नगर पंचायत हरगांव व समाज सेवी संगठनों से भीड भाड वाले स्थान पर प्याऊ लगवाने की मांग की।
अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया । जन भावनाओं को संज्ञान में लेकर चहुंओर फैले जबरदस्त अतिक्रमण को हटवाने के लिये प्रकरण को उच्च स्तर पर पहुंचाये।
साथ ही आगामी बैठक मो0 शिव नगर हरगांव में पत्रकार श्री धर्मेन्द्र राना के आवास पर दिनांक 27-05-2018 दिन रविवार को समय प्रातः 10-00 बजे दिन में होना तय किया गया ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्त, संगठन के पदेन सदस्य प्रताप तिवारी , महामंत्री राकेश पाण्डेय, जहीरुद्दीन अंसारी अनूप रस्तोगी , राजेश सीतापुरी , सुनील त्रिपाठी **बल्लू** , अभिषेक मिश्र, रवि प्रकाश मिश्र, अजमुद्दीन, सतीश आर्या धर्मेन्र्द राना , इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश वर्मा , त्रिवेणी शुक्ल (रिंकू)आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें