सीतापुर-अनूप पाण्डेय
सीतापुर एंकर हरगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली जहां मुखबिर की सूचना पर थाना हरगांव पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से ग्राम बृजनगर के पश्चिम में स्थित सरकारी नलकूप के पास से अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद धौरहरा जनपद खीरी को गिरफ्तार कर मौके से 5 प्लास्टिक कैन में जिसमें ढाई सौ लीटर स्प्रिट 5 लीटर अपमिश्रित नकली देसी शराब 500 ग्राम नौसादर 5 पेटी नकली देसी शराब 225 पौवा प्रत्येक पव्वा पर फाइटर का मार्का सरकारी लाल डिस्टलरी एंड कैमिकल्स मंसूरपुर मुजफ्फरनगर का लेवल का मार्का लगा है लगभग 884 ढक्कन नकली जिसमें से कुछ ढक्कन रैडीको मार्का कुछ ढक्कन सरशादीलाल डिस्टलरी एंड केमिकल मार्का व मौके से 6 प्लास्टिक मग 5 प्लास्टिक छन्नी 4 प्लास्टिक कीप एक चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है जबकि मुकेश व सर्वेश जो लोग भागने में सफल रहे उपरोक्त भागे हुए अभियुक्त मुकेश व सर्वेश के विरुद्ध थाना हरगांव में कई मुकदमे पंजीकृत हैं गिरफ्तार युवक को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया