सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव थाना हरगांव के अंतर्गत लगातार बढ़ रहे अपराधों के क्रम में विगत रात्रि में ग्राम जैतापुर मजरा भदेवां निवासी जहीर उद्दीन अंसारी पुत्र इमामुद्दीन अंसारी के यहां लाखों की चोरी हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जहीर उद्दीन अंसारी द्वारा थाना हरगांव पर दी गई तहरीर के अनुसार उनके घर के पीछे खाली पड़े मकान से होकर उनकी छत से अज्ञात चोरों ने उनके घर में प्रवेश कर कमरे में रखी अलमारी के लॉकर तोड़कर चोरों ने तीन सोने के हार, तीन जोड़ी सोने के कंगन, चार जोड़ी सोने के झुमके, सात जोड़ी चांदी की पायल, तीन अदद सोने के मांग टीका, दस सोने की अंगूठी , तीन मंगल सूत्र सहित नकद रु0 6000.00 ( छ:हजार) पर बेखौफ चोरों ने हाथ साफ कर दिया। थाना क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ हो रहे अपराधों के कारण पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है साथ ही ग्रामीणों में भय एवं आक्रोश व्याप्त हो रहा है।
ज्ञातव्य हो जहीर उद्दीन अंसारी एक प्रतिष्ठित व्यापारी व हरगांव पत्रकार संघ के सम्मानित कोषाध्यक्ष है इनके यहां हुई इस अप्रत्याशित चोरी से क्षेत्र में आक्रोश का फैलना लाजमी है।
पत्रकार संघ के सम्मानित कोषाध्यक्ष के यहां हुई चोरी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महामंत्री राकेश कुमार पाण्डेय सहित समस्त कमेटी ने थानाध्यक्ष हरगांव से जहीर उद्दीन अंसारी के यहां हुई चोरी का खुलासा करने के साथ-साथ क्षेत्र में हुई दुस्साहिस लूट का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।