28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

हरियाणा में भाजपा नेता की पिटाई, काले झंडों से डंडे निकालकर पिटा

इनहांसमेंट के विरोध में विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता को डंडे मारने व पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के मामले को लेकर सोमवार को सेक्टरवासियों ने गिरफ्तार 6 सेक्टरवासियों को छुड़वाने के लिए गुप्ता से मुलाकात की कोशिश की। विधायक ने सेक्टरवासियों से मिलने के लिए इनकार कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि इस मुद्दे पर मैं सेक्टरवासियों से किसी तरह की बात नहीं करूंगा।

उस घटना के बाद मैं पूरी तरह से आहत हूं। मुझ पर कपड़े फाड़ने तक के आरोप लगाए गए अब आप लोगों पर मुझे विश्वास नहीं। हालांकि साढ़े 11 बजे प्रधान जितेंद्र श्याेराण सभी 6 सेक्टरवासियों की कोर्ट ने जमानत मंजूर कर ली। देर रात विधायक ने मीडिया को मौका ए वारदात की वीडियो फुटेज जारी कर दी। विधायक ने साफ कहा कि अब जनता खुद देख लें और फैसला लें। वीडियो में विधायक के सामने लेटकर उन्हें रोकने व उन पर डंडों से हमला करने की फुटेज साफ दिखाई दे रही है।

सेक्टरवासियों काे छुड़वाने डॉ. गुप्ता के घर पहुंचे लोग तो…

विधायक बोले, कपड़े फाड़ने तक के लगे आरोप, अब कैसे कर लूं विश्वास

यूं चला घटनाक्रम

देर रात को छह सेक्टरवासियों को गिरफ्तार करने के मामले के बाद सेक्टरवासियों ने आधी रात तक सिविल लाइन थाना के सामने हंगामा किया। सेक्टरवासी सोमवार सुबह 9 बजे कम्युनिटी सेंटर में एकत्रित हो गए। करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें करतार सिंह, प्रो. निहाल सिंह, बलबीर सिंह सहित पांच से छह सेक्टरवासी विधायक के आवास पर मिलने के लिए पहुंचे। विधायक ने मिलने से इनकार कर दिया।

पीए के माध्यम से उन्होंने मैसेज भिजवाया कि वे नहीं मिलना चाह रहे। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ने तक के झूठे आरोप लगा दिए। उन्हें सेक्टरवासियों पर विश्वास नहीं कि अब क्या आरोप लगा देंगे। विधायक ने सेक्टरवासियों के पास जो मैसेज भिजवाया उसमें कहा गया कि उन्होंने न तो कोई शिकायत दी है और न ही उन्होंने किसी को गिरफ्तार करवाया है।

साढ़े 11 बजे जिला महामंत्री से मिलने पहुंचे सेक्टरवासी

विधायक के मिलने से इनकार करने के बाद सेक्टरवासी सेक्टर 15 स्थित बीजेपी के जिला महामंत्री सुजीत कुमार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पूरा मामला बताया। इसके बाद महामंत्री ने कहा कि मंगलवार को विधायक जी से बात करूंगा। आपकी बात गुप्ता के सामने रखवाई जाएगी।

सुबह 9 बजे बैठक, 11 बजे सेक्टरवासी विधायक आवास पर पहुंचे, रात 9 बजे जारी हुई हमले की फुटेज

दाेनों प्रधानों सहित सभी 6 लोगों को मिली जमानत

सुबह साढ़े 11 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रधान जितेंद्र श्योराण व प्रवीन जैन, मुलख राज महता, प्रेस सचिव शिशुपाल सैनी, कृष्ण सिंधू, मनविंद्र सहित 6 को कोर्ट में पेश किया। न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में पेशी के दौरान सभी को जमानत मिल गई।

प्रदर्शनकारियों ने विधायक गुप्ता को घेरा और उनपर हमला किया। चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी घटना कैद हो गई जिसे सोमवार शाम को जारी किया गया।

पुलिस ने खंगाली सीसीटीवी फुटेज, अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए तेज

विधायक डॉ. कमल गुप्ता पर हमला करने के मामले में आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व वीडियो की जांच कर रहे हैं। वहीं, सुमन श्योराण की शिकायत मिली थी, जिसमें विधायक पर लगाए आरोपों की जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम की वीडियो व फोटो की जांच करेंगे। अगर लगा कि आरोपों में सच्चाई है तो विधायक जी को शामिल तफ्तीश करेंगे। गहनता से जांच करके सच्चाई सामने लाएंगे।” -संदीप, एसएचओ सिविल लाइन थाना।

शाम को सीसीटीवी फुटेज भेजकर कहा मारपीट किसने की, खुद देख ले जनता

प्रधान बोले-सब आरोप झूठे, हमारे पास हैं बेगुनाही के सबूत, महिलाओं को मारे धक्के

हमारे साथ जो भी हुआ है बड़ा शर्मनाक है। विधायक को हमने न डंडे मारे न पुलिस कर्मचारियों की सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। बल्कि सफारी सूट में तैनात पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को धक्के मारे। सेक्टरवासियों के पास इसके फोटो के रूप में सबूत भी है। दूसरा विधायक को पता भी नहीं कि 10 को री कैलकुलेशन होगी। घेराव करने के तुरंत बाद कमिश्नर आश्वासन देने पहुंच गए थे। – जितेंद्र श्योराण, प्रधान सेक्टर 9-11

विधायक बोले-डंडे वाली घटना से आहत हूं, जनता देख सकती है सच्चाई

हम उनकी बात से सहमत हैं। इनहांसमेंट को लेकर मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि कम हो। उन्होंने जो व्यवहार किया उससे मैं आहत हूं। उनका जब किसी पर कंट्रोल ही नहीं है तो मिलने का क्या फायदा, जैसे जेहादी व्यवहार करते हैं उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया। फिर मैं उनसे क्या बात करूं। आप हमारा रास्ता रोकाे हमें कोई तकलीफ नहीं। उन्होंने तो डंडे मारने शुरू कर दिए। मैं इसके बाद वहां से निकल सकता था मगर इसके बाद भी मैंने उनको संबोधन किया।

हमारी एक बहन ने कहा कि कमल गुप्ता ने उनके कपड़े फाड़े क्या ये बात शोभनीय है। मैंने रैली में भी इनहांसमेंट संबंधित सीएम साहब से बात की उन्होंने कहा कि 14 में से 3 प्वाइंट हम लागू नहीं कर पाएंगे मगर 11 को हम लागू करेंगे।”- कमल गुप्ता, विधायक एवं चेयरमैन।

ये हैं राजनितिकमायने

इनहांसमेंट के विरोध में शहर में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर कुछ राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। विधायक पर हमले के बाद शहर भर में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है।

तैयार कर रहे ग्राउंड

ऐसी चर्चाएं भी हैं कि इनहांसमेंट के आंदोलन को कुछ लोग आगामी निगम चुनावों में मुद्दा बनाकर फायदा उठाना चाहते हैं।
ऐसा भी हो सकता है कि हमला करने वालों में से कुछ राजनीतिक घरानों के संपर्क में रहने वाले लोग हों। जो बड़ी पार्टियों का बीजेपी के खिलाफ एजेंडा चला रहे हैं।

संभव है कि बरवाला में रैली करने आ रहे सीएम तक इनहांसमेंट के विरोध का संदेश पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया हो।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें