28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

हरियाणा: रोहतक में शाह के कार्यक्रम के दौरान हंगामा, मरा हुआ सांड लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी


रोहतक: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों हरियाणा के दौरे पर हैं. कल रोहतक में अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. गाय चराने वाली जमीन से अतिक्रमण से हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे संत गोपालदास अपने समर्थकों के साथ अमित शाह के कार्यक्रम स्थल के बाहर मरा हुआ सांड लेकर पहुंच गए.

रोहतक के तिलियार कन्वेंशन सेंटर के बाहर कल लोगों ने हंगामा किया था. दरअसल संत गोपालदास और उनके समर्थक अपने साथ मरा हुआ सांड लेकर आए थे, जिसे उन्होंने बीजेपी के कार्यक्रम स्थल के बाहर रख दिया और जमकर नारेबाजी करने लगे.

संत गोपालदास गाय को चराने वाली जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर लंबे वक्त से आंदोलन चला रहे हैं. उसी आंदोलन के तहत अमित शाह के सामने अपनी मांग रखने के लिए संत गोपालदास ने ये कदम उठाया था.

आनन फानन में पुलिस प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को हिरासत में लिया और सड़क पर मरे सांड को तुरंत वहां से हटवाया. इस पूरी घटना ने हरियाणा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है. अमित शाह को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. पुलिस सुरक्षा के बावजूद मरा हुआ सांड कार्यक्रम तक पहुंच जाना सुरक्षा में बड़ी चूक है.

सुप्रीम कोर्ट ने गाय के चरने वाली जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने का आदेश हरियाणा सरकार को दे रखा है. आंदोलनकारियों का दावा है कि इसके बावजूद सरकार ने जमीनों को अभी तक अतिक्रमण से मुक्त नहीं करवाया है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें