28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

हरियावां चीनी मिल द्वारा कृषको को शरद कालीन गन्ना बुवाई करने के लिए निकली जागरूकता रैली ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के बरगावां में हरियावां चीनी मिल द्वारा कृषको को शरद कालीन गन्ना बुवाई करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें किसानों को अपने गन्ना बीज को कैसे शोधित करना है उसके लिये क्या उपाय करने है के बारे में बताया गया जिसमें मिल द्वारा लाल सड़न रोग से बचाव के लिए ट्राइकोडर्मा व हेक्सास्टाप दवा का निशुल्क वितरण किया जा रहा है के बारे में किसानों को ढोल नगाड़ों बजा कर जागरूक किया । इस रैली के माध्यम से किसानों को लाल सड़न रोग को कैसे पहचाने व कैसे इससे बचाव करें भी बताया गया। इस जागरूकता रैली को गन्ना प्रबंधक सोहनवीर सिंह संतोष सिंह ने झंडा दिखा कर जल्लापुर ऑफिस से रवाना किया । इस रैली को जल्लापुर से नेरी मूड़ा बरगावां सेज पिसावां लौकी फरीदपुर महोली अढ़ोरी आदि गांवों में उप गन्ना प्रबंधक आलोक सिंह, अनुज सिंहचौहान ,संजीव पांडेय व गन्ना प्रबंधक सुरेश सिंह राजपूत व सुपरवाइजर रुद्र प्रताप शेखर राम बलि पवन गुप्ता राम किशोर गुप्ता अनूप सिंह गौरव मिश्रा आदि ने किसानों को जागरूक कर गन्ना बोने में सावधानी बरतने की सलाह दी व भाग लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें