शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- हनुमान जयंती पर मितौली कस्बे में गाजे-बाजे के साथ झांकियों सहित कस्बे में ठाकुरद्वारा से निकलकर पूरे कस्बे में जयकारों के साथ संगीतमयी पदयात्रा निकाली गई।ह
प्रथम झांकी का पूर्व अध्यापक समाज सेवी राजेंद्र प्रकाश मिश्र ने पूजन किया उसके बाद गांव के संभ्रांत लोगों माताओं बहनों ने पूजन आरती की पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मितौली पंचायत भवन स्थित पुराने ठाकुरद्वारा से गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर कस्बे में जयकारों के साथ संगीतमय कीर्तन पदयात्रा निकाली गई यात्रा सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए बड़ागांव तिराहा से नवोदय विद्यालय मोड होते हुए शहीद राजा लोने सिंह की गढी पर पूजन अर्चन के बाद गांव के समस्त मंदिरों में शोभा यात्रा जय श्री राम जय हनुमान जय बालाजी महाराज के जयकारों के साथ गांव के पश्चिम नहर पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर यात्रा का समापन किया गया उसके उपरांत गाजे-बाजे के साथ समस्त हनुमान भक्त अपने अपने वाहनों से मैगलगंज नेरी स्थिति बालाजी धाम पर पहुंची वहां पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर यात्रा वापस मितौली पहुंची और यात्रा का समापन किया गया
उसके बाद समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया अवसर पर किसान यूनियन के जनप्रिय नेता श्यामू शुक्ल, युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्त, योगेश कुमार मिश्र, पूर्व प्रधान दिनेश भार्गव, सुधाकर नाथ शुक्ल, अखिलेश मिश्र, सुरेश शुक्ल, बृजेश मिश्र, बृज किशोर शुक्ल, विनोद कुमार शुक्ल ,सिंधु शुक्ला एडवोकेट ,राजेंद्र प्रसाद दीक्षित , अनूप राठौर, कुलदीप गुप्त, सहित हजारों की संख्या में माताएं बहने राम भक्त उपस्थित रहे