शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- वर्तमान हालातों में लोगों को आवश्यक बैंकिंग सुविधाएं बेहतर ढंग से मुहैया करवाने में तहसील निघासन के मुडाबुजुर्ग शाखा में स्थित इलाहाबाद बैंक के मैनेजर शेखर श्रीवास्तव की अच्छी कार्यशैली को देख क्षेत्रवासी उनसे काफी प्रसन्न नजर आ रहे है और शायद उनकी इस प्रसन्नता का यह कारण है कि वो हर खाताधारक की बात को ठीक से समझ कर उनकी हर समस्या का तत्काल समाधान करते है।
मुड़ाबुजुर्ग बैंक मैनेजर शेखर श्रीवास्तव हमेशा अपनी डियूटी पे ठीक समय पर आकर पहले पूरी बैंक का मुआयना करते है और फिर सभी बैंककर्मियों को प्रत्येक खाताधारक से प्यार से बात कर उनकी समस्यों को सुनने के लिए बोलते है।
जब न्यूज़ वन इंडिया सवांददाता शरद मिश्रा ने एक मुलाकात के दौरान बैंक मैनेजर शेखर श्रीवास्तव से पूछा कि जबसे आप बैंक में आये है तब से बैंक के हर काम ठीक ढंग से होते है व यहाँ के खाताधारक आपकी प्रशंसा भी करते नजर आते है तो मैनेजर साहब ने कहा कि मुझे जो काम सौंपा गया में वो काम अपनी पूरी जिम्मेदारी से करता हूँ रही बात खाते धारकों के द्वारा मेरी प्रसंशा की तो ये बात खाताधारकों से पूछी जा सकती है इतना कह कर हल्का सा मुस्कुराते हुए वो बैंक के अंदर चले गए।
वैसे एक बात तो है जब से शेखर श्रीवास्तव की यहाँ तैनाती हुई है तब से बैंक में एक अलग खुशहाल हलचल देखने को मिल रही है।