28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

हर घर में बिजली देने के लिए ’24X7 पॉवर फॉर आल’ का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी!

नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक घर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच ’24X7 पॉवर फॉर आल’ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर एवं कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज शाम 5:30 बजे अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय राजयमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, और राज्य ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई मंत्री और नेतागण मौजूद रहेंगे।

इन 7 योजनाओं का करेंगे शुभारम्भ

प्रदेश के सभी घरों को 24घंटे बिजली आपूर्ति कराने के लिए 24X7 ‘पावर टू ऑल’ हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर। केंद्र सरकार के उपक्रम EESL (एनर्जी इफीसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) के द्वारा 10000 पैनल एनर्जी इफीसिएंट पंप की स्थापना के लिए वितरण निगमों व ईईएसएल के बीच एमओयू पत्र पर हस्ताक्षर। विभिन्न विद्युत उपभोक्ताओं को वितरण नियमों के मध्य से ईईएसएल द्वारा एनर्जी इफीसिएंट बल्ब, फैन तथा ट्यूब लाइट सस्ते दरों पर उपलब्ध कराने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर। प्रदेश के किसानों तथा शहरी व ग्रामीण उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों के बकाए में विलंब अधिभार माफ़ी योजना का शुभारंभ। शहरों की भांति प्रदेश के सभी गांव के विद्युत उपभोक्ताओं को डायल 191 2 के बीच से शिकायत निवारण सुविधा का विस्तारीकरण। शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा का शुभारंभ। उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के 8 नग उपकेंद्र 331.69 करोड़ रूपये लागत व उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के 12 नग उपकेंद्र रुपए 75.60 करोड़ रूपये लागत का लोकार्पण।

बड़ी क्रांति के रूप में देख रही सरकार

यूपी में ‘पॉवर फॉर ऑल’ योजना को योगी सरकार एक बड़ी बिजली क्रांति के रूप में देख रही है। इससे पहले भी भाजपा सरकार अन्नपूर्णा भोजनालय का शुभारंभ करने जा रही है।‘पॉवर फॉर ऑल’ योजना के तहत उजाला अप्लायंसेस LED बल्ब 60 रुपये में 3 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ उपलब्ध करायेगी। LED ट्यूब लाइट्स 230 रुपए में 3 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ उपलब्ध होगी। वहीं फाइव स्टार रेटेड पावर सेवर पंखा 1150 रुपए में ढ़ाई साल की टेक्निकल वारंटी के उपलब्ध कराया जायेगा। उजाला अप्लायंसेस इन्हें प्रदेश के हर पॉवर हॉउस पर उपलब्ध करायेगा। वहीं सरकार किसी भी नए कदम की जानकारी के लिए सरकार एक हेल्पलाइन नंबर 18001803580 भी जारी करने जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें