28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

हर दर्द का मर्ज है आसानी से मिलने वाला ये तेल, जानें इसके फायदे

 This oil has remedy of every pain, know about its magical benefits

नई दिल्ली, एजेंसी। अगर आप भी झड़ते बालों और पुराने जोड़ो के दर्द से परेशान हो चुके हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि अपने एंटीबायोटिक और एंटी फंगल गुणों की वजह से पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपूर न सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि आपके हर दर्द का इलाज भी करता है।

तनाव कम करता है

तनाव कम करने के लिए कपूर का तेल बेहद उपयोगी होता है। अगर आप तनाव में हैं तो इस तेल को अपने माथे और बालों पर लगाकर हल्के हाथों से अपने बालों पर मसाज करें। ऐसा करने से आपके तनाव में कमी आएगी।

बालों को झड़ने से रोकता है

 This oil has remedy of every pain, know about its magical benefits

कपूर के तेल से सिर की मसाज करने से बालों में डैंड्रफ और झड़ने की समस्या से निजात मिलता है।

जलन के निशान मिटाता है

खाना बनाते समय या फिर किसी काम को करते समय आपको चोट लग गई है तो आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ा सा कपूर पानी में मिला कर प्रभावित स्‍थान पर लगाना होगा। ऐसा कुछ दिनों तक करने के बाद आप देखेंगे कि चोट या दाग का निशान गायब हो गया है।

पुराने जोड़ों का दर्द

 This oil has remedy of every pain, know about its magical benefits

पुराने जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल औषधि की तरह कर सकते है। अंदरूनी दर्द में कपूर का तेल एक दवाई की तरह आराम देता है। शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होने पर कपूर का तेल हल्का गुनगुना कर, उस स्थान पर मसाज करने पर दर्द से राहत मिलती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें