एंकर-इटावा दहेज हत्या के मामले थमने का नाम नही ले रहे है लालची लोग थोड़ी लालच में आकर किसी की भी जिंदगी ले सकते है । पूरा मामला इटावा जनपद के चकरनगर थाना क्षेत्र के डिभोली गांव की घटना है एक विवाहिता दीपा की हत्या करने के बाद उसे जलाने का मामला सामने आया है जहां लड़की दीपा के परिवार बालो ने आरोप लगाया कि हमारी लड़की के ससुराल बाले आये दिन दहेज ओर रुपये की मांग करते है जब हमने उन्हें रुपये नही दिए तो हमारी लड़की के ससुराल बालो ने उसकी हत्या कर दी और उसको मिट्टी का तेल डालकर जलाने की भी कोशिश की है परिवार बालो इस घटना में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति और परिवार के लोगो को गिरफ्तार किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
बाइट-शिवभान सिंह (मृतिका के पिता)
बाइट-कपिल(मृतिका का भाई)
रिपोर्ट-इं. सनत तिवारी