28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

हर बार की तरह मेरिट के आधार पर ही होंगे DU में एडमिशन

अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी अब एंट्रेंस टेस्ट नहीं लेगी. बल्क‍ि मेरिट के आधार पर ही अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लिया जाएगा. ऐसी खबरें आ रही थीं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल से अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट अनिवार्य करने जा रही है. लेकिन इन कयासों पर विराम लग गया है.

केंद्रीय मानव संसादन विकास (HRD) मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पुराने कट-ऑफ लिस्ट सिस्टम के आधार पर ही होंगे. 

अगले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं DU में एडमिशन 

जनवरी में आई खबरों के अनुसार इस साल से डीयू एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन लेने वाला था. लेकिन इस विचार को अब वापस ले लिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे प्रस्ताव रखे गए थे, पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह तय किया कि वै‍धानिक निकायों के सामने इस प्रस्ताव को रखने से पहले उसको लागू नहीं करेगी.

हालांकि दिल्ली यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टस्टडीज, बीए (hons)बिजनेस इकोनोमिक्स, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट अनालिसिस) आदि कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट लेती है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगले सप्ताह से अंडर ग्रेजुएट एडमिशन प्रोसेस शुरू हो सकता है. अच्छे कॉलेजों में एडमिशन के लिए आखिरी समय की भाग-दौड़ से बचने के लिए डीयू में एक महीने पहले ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. 

अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 20 से 25 अप्रैल के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध हो सकते हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल दाखिले की प्रक्रिया एक महीना पहले ही शुरू हो रही है, पर आवेदन की प्रक्रिया पिछले साल की तरह ही जून में खत्म होगी. 

सूत्रों की मानें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अप्रैल के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगा. 20 अप्रैल पर विचार किया जा रहा है पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म 20 से 25 अप्रैल के बीच कभी भी आ सकता है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें