लखनऊ:- राजधानी लखनऊ के नजीराबाद बाजार में कोरोना योद्धा सम्मान के दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि देश का हर व्यापारी कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहा है लॉकडाउन के समय भी और उसके बाद भी..
लोगों को जरूरत का सामान पहुंचाने से लेकर जरूरतमंदों को भोजन खिलाना और आज भी बिना धर्म और जाति की परवाह किए सब तरह के लोगों को सामान मुहैया कराना यह व्यापारी का कार्य है इसलिए हर व्यापारी एक कोरोना योद्धा की भूमिका का निर्वहन कर रहा है
नजीराबाद उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में कई व्यापारियों को एवं पुलिस से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया
सम्मानित होने वाले प्रमुख योद्धाओं में. डॉo संजय भटनागर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ मिलिंद वर्धन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं योगेश रघुवंशी जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में पंकज श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी थाना कैसरबाग, दीनानाथ मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कैसरबाग, जावेद अहमद सहायक प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, बीट इंचार्ज संतोष यादव,
वर्तमान पार्षद शफिकुरहमान, निवर्तमान पार्षद आसिफ उल्ला खान, सम्मानित होने वाले व्यापारीयो में उपाध्यक्ष रविंद्र सोनकर, अजहर जमाल सिद्दीकी, महामंत्री साबिर हुसैन, अनुज गौतम, आकाश गौतम, मो.सलिम, नगर महामंत्री अश्वन वर्मा, सम्मानित होने वाले
बिजली कर्मी
संदीप कुमार अपर अभियंता अमीनाबाद,सुधीर कुमार अपर अभियंता अमीनाबाद,मो.
अहमद
एवं सफाई कर्मी, सुपरवाइजर राजेश कुमार बाल्मीकि, अजीज अहमद खान, अनिल कुमार धानु, सुमित कुमार वर्मा, सुंघाकर सिंह,
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में.. इजाजुल हुइ, अरशद अली, मो. इदरीश, सईद हसन. साजिद अली,मो. समीर,अखलाक बेग, मुकेश अग्रवाल, मो.अहमद, कन्हैया लाल मौर्य, रितेश गुप्ता, अश्वन वर्मा,असिम मार्शल, पदम जैन, युसूफ सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
अध्यक्ष
नजीबाबाद व्यापार मंडल लखनऊ