तिरंगा देकर दिया भाईचारे का सन्देश ……..
बहराइच : (अब्दुल अजीज) NOI:-प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाज सेवी संस्था खुदाई खिदमतगार की मुहिम के “हर हाथ तिरंगा” कार्यक्रम के दौरान शहर के घंटाघर चौराहे पर कार्यकर्ताओ द्वारा संस्था प्रमुख मोहम्मद अनस की अगुवाई में लोगो के हाथों में तिरंगा देकर देश की एकता, अखंडता और भाईचारगी की याद दिलाई गई | इस मुहिम की शुरुआत घंटाघर चौराहे से की गयी,खराब मौसम और ठण्ड की परवाह किये बगैर कार्यकर्ताओ ने हाथो में तिरंगा लिए हर आने जाने वालो को तिरंगा देकर वतन पर जान निछावर करने वाले शहीदो की याद दिलाते रहे |इस कार्यक्रम में हर हाथ तिरंगा मुहीम के प्रमुख मोहम्मद अनस के अलावा सदस्य नौशाद,अमित कुमार,अयाज़, नासिर सलमानी,जुनेद,अब्दुल्लाह,हरी ओम श्रीवास्तव, अंशुल पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।